झाबुआ – भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा स्थानीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में *जिज्ञासा* कार्यक्रम का आयोजन किया गया / जिसमें छात्राओं की सभी प्रकार की जिज्ञासाओं को शांत करने का प्रयास किया गया । गोपाल कॉलोनी स्थित अनुसूचित जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही छात्राओं को कैरियर संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए निराकरण किया गया।साथ ही उन्हें स्वास्थ संबंधी शारीरिक देखरेख के बारे में भी बताया गया।छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारण करना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में लक्ष्य से पीछे नहीं हटना चाहिए , उन्हें निश्चित ही सफलता हासिल होगी।
उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीमती निशा मेहरा ., झाबुआ एसडीओपी रूपरेखा यादव ने करियर को लेकर विस्तृत चर्चा की । तीनों वक्ताओं ने अपने स्वयं के अनुभव साझा किया ,साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी । एसआई पल्लवी भाबर ने बताया कि कैसे एक छोटे से गांव से एसआई के पद पर पहुंची । पुलिस विभाग के दोनों अधिकारियों ने छात्राओं को अपने मोबाइल नंबर दिए ,कभी भी संपर्क करने का आश्वासन दिया। भारतीय स्त्री शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा ने कहा कि सकारात्मक सोच व मजबूत संकल्प शक्ति से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । विपरीत लिंग के प्रति क्षणिक आकर्षण से जो भटकाव आता है वह पूरे जीवन को प्रभावित करता है । छात्राएं अपनी देह बोली का विशेष ध्यान रखें, इस अवसर पर संकुल प्रभारी सीमा त्रिवेदी व छात्रावास आधीक्षिका द् सविता भूरिया व अनीता मेडा उपस्थित थी । कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राएं सम्मिलित हुई कार्यक्रम का संचालन भारतीय स्त्री शक्ति की सचिव अर्चना सिसोदिया ने किया । आभार वंदना नायर ने माना । यह आयोजक नवागत पुलिस अधीक्षक पद्यविलोचन शुक्ल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से संपन्न हुआ ।