मुख्यमंत्री योग प्रशिक्षण केन्द्र गायत्री मंदिर बसंती कालोनी झाबुआ में प्रारंभ किया जावेगा ।
जिला योग समिति की बैठक में लिया गया निर्णय ।
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग के तहत जिला योग समिति संचालित होकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सचिव के निर्देशानुसार समिति की बैठक स्थानीय पुस्तकालय में आयोजित की गई । बैठक का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ के विनोद जायसवाल द्वारा स्वति वाचन एवं गायत्री मंत्र से किया गया । संचालन आरएस मोहबिया द्वारा किया गया ।
बैठक को मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष डा. वेदप्रकाश शर्मा (आयएएस रिटायर्ड आईजी) ने वर्चुअली संबोधित करते हुए योग गतिविधियों को बढाने के लिये निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया । तथा आयोग के निर्देशानुसार विकाखंण्ड, गा्रम, वार्ड समितियों का शीघ्र गठन करके पोर्टल पर अपलोड करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।
बैठक की अध्यक्षता जिला योग समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम ताम्रकार द्वारा की गई जिसमें उपाध्यक्ष सुभाषदुबे, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सोनी, अरविन्द व्यास, महेन्द्र शर्मा, श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा, डा. मुक्ता त्रिवेदी, ख्ुाजेमाभई बोहरा, रानापुर अध्यक्ष मोहनलालसोनी ,पेटलावद अध्यक्ष केके शुक्ला, आदि उपस्थित रहे । आदिवासी विकास विभाग के डा.जयबैरागी (एओ) ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए सहयोग दिये जाने की बात कहीं । विकासखण्ड से उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी । उपस्थित सभी सदस्यगणों एवं पदाधिकारियों के सुझाव अनुसार मुख्यमंत्री योग प्रशिक्षण केन्द्र यथाशीघ्र गायत्री मंदिर बसंती कालोनी झाबुआ में प्रारंभ किया जावेगा ।
अन्त में जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बामनिया द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।