अलीराजपुर – नेत्र संकलन केंद्र को मिला 107 वा नेत्रदान राठौर जमालिया परिवार की वरिष्ठ मातृशक्ति ग्यारसी बाई राठौर के मृत्यु उपरांत परिवार ने नेत्रदान करने की इच्छा जताई ।
अलीराजपुर – जिले मे प्रसिद्ध स्व.रामलाल मारसाब परिवार की सबसे बड़ी बहू स्व.मोतीलाल जी राठौर की पत्नी ग्यारसी बाई मोतीलालजी राठौर उम्र 78 अलीराजपुर , बेटे गिरधारीलाल राठौर ने नेत्रदान की सहमति एवं सूचना से नेत्र संकलन केंद्र के संचालक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना को अवगत करवाया, तत्काल नेत्र संकलन केंद्र की टीम प्रभारी अश्विन नागर, टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर ,रामाश्रय राठौर (जमालिया)परिवार के निवास पर जाकर स्वर्गीय के दोनों नेत्रों से कार्निया निकालकर आइस बॉक्स में जमा किया, दिवंगत आत्मा को महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं परिवार जनों को हुई क्षति के लिए गायत्री महामंत्र से शांतवना दी गई ,परिवार जनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, नेत्रदान के लिए रक्तदूत कपिल राठोड ने प्रेरित किया, दोनों कॉर्निया को एम के इंटरनेशनल आई बैंक में जमा करने के लिए विशेष प्रति निधि के द्वारा बस से इंदौर भेजा गया,नेत्र संकलन केंद्र का यह 107 वा नेत्रदान है, नेत्र संकलन केंद्र गायत्री शक्तिपीठ जुलाई 2015 से संचालित होकर नियमित अपनी सेवाएं दे रहा है, मरणोपरांत नेत्रदान एवं पगड़ी रसम पर रक्तदान जिले में परंपरा बन गई है, दोनों कार्यों के लिए नगर के समस्त भाई बहन अपना अमूल्य समय देकर सहयोग कर रहे है ।