महिला दिवस की पूर्व संध्या पर साड़ी वाकथान आयोजित की गई****प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अन्तर्गत अध्यात्म का अनुभव परियोजना का शिलान्यास किया**एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ टीबी हारेगा देश जीतेगा का संकल्प साकार करेंगे : श्री गोविंद काकानी म.प्र. निरामयम की अवधारणा को मूर्त रूप देंगे : हेमंत राहोरी पहले दिन 286 लोगो ने बीसीजी का टीका लगवाया
महिला दिवस की पूर्व संध्या पर साड़ी वाकथान आयोजित की गई
रतलाम 07 मार्च 2024/ विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा साड़ी वाकथान का आयोजन गुरुवार को रतलाम में किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा श्री प्रदीप उपाध्याय, श्रीमती अनीता कटारिया, सुश्री भारती पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री जेपीएस चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा उपस्थितजनों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
श्री प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत साड़ी वाकथान हमारी संस्कृति से प्रेरित है। सांस्कृतिक प्रोत्साहन इस आयोजन का उद्देश्य है, मातृशक्ति प्रेरणा देती है। श्री उपाध्याय ने कहा कि हम अपने अधिकारों के उपयोग के साथ कर्तव्य को पूर्ण करने में भी सजग रहे। साड़ी वाकथान गुलाब चक्कर से प्रारंभ होकर कालिका माता मंदिर परिसर होते हुए जिला पंचायत से वापस गुलाब चक्कर पहुंची।
भारत की विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से विकास आयुक्त कपड़ा मंत्रालय द्वारा भारत साड़ी वाकथान प्रायोजित किया गया। इस आयोजन से हथकरघा समुदाय को साड़ी बनाने की पुरानी परंपरा पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित कर अधिक से अधिक आय में वृद्धि करने की संभावनाएं है। भारत साडी वाकथान हमारे बुनकरों के समर्पण को उजागर करते हुए प्रत्येक कृति के पीछे के शिल्प कौशल को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। इसी परिप्रेक्ष्य में संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च को प्रत्येक जिले में एक हजार महिलाओं को एकत्रित कर भारत साड़ी वाकथान का आयोजन किया गया। साड़ी वाकथान का उद्देश्य भारत भर के कारीगरों को सम्मानित करना है जो साड़ी बनाने में कई सप्ताह बिताते हैं और पूरे भारत की विभिन्न शैलियों और बुनाई का जश्न मना सकते हैं। हैंडलूम साड़ी वॉक का प्रमुख उद्देश्य साड़ी पहनने की पारंपरिक कला को जीवन्त रखना, हैंडलूम क्षेत्र को बढ़ावा देना, एक स्वस्थ आदत के रूप में चलने को प्रोत्साहित करना और सामाजिक पूंजी को बढ़ावा देना है।
उड़नदस्ते में नियोजित पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण 10 मार्च को
रतलाम 07 मार्च 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में गठित उड़नदस्तों स्थाई निगरानी दलों को का प्रशिक्षण 10 मार्च को रखा गया है । पुलिसकार्मिकों को उक्त दिवस में दोपहर 3:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अन्तर्गत
अध्यात्म का अनुभव परियोजना का शिलान्यास किया
रतलाम 07 मार्च 2024/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के चित्रकूट में गुरुवार को वी.सी. के माध्यम से स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव परियोजना का शिलान्यास तथा विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे।
इस दौरान रतलाम जिला मुख्यालय पर स्थानीय अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। इसके अलावा गुरुवार को प्रदेश के सिंगरोली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की बहनों से वीसी के माध्यम से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड तथा बैंक ऋण वितरण किए। विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया।
एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ
टीबी हारेगा देश जीतेगा का संकल्प साकार करेंगे : श्री गोविंद काकानी
म.प्र. निरामयम की अवधारणा को मूर्त रूप देंगे : हेमंत राहोरी
पहले दिन 286 लोगो ने बीसीजी का टीका लगवाया
रतलाम 07 मार्च 2024/जिला चिकित्सालय रतलाम में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को बीसीजी का वैक्सीन ललगाना प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी, श्री हेमंत राहोरी, प्रभारी सीएमएचओे डॉ. वर्षा कुरील, आईएमए की जिला ईकाई के अध्यक्ष डॉ. यागेन्द्र चाहर, सिविल सर्जन डॉ. एमएस सागर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, पीएसएम विभाग के डॉ. ध्रुवेन्द्र पांडे, डॉ. सिन्हा, डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. निर्मल जैन, डीपीएम डॉ. अजहर अली, जयसिंह सिसोदिया आदि की उपस्थिति में किया गया।
श्री गोविंद काकानी ने सभी से प्रधाननमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर भारत को टीबी मुक्त कराने का संकल्प कराया। श्री हेमंत राहोरी ने आयुष्मान भारत अंतर्गत निरामयम म.प्र. बनाने के लिलए टीबी से बचने हेतु हर संभव कार्य करने की बात कही। डॉ. यागेन्द्र चाहर ने टीबी की जांच एवं उपचार के तकनीकि पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. ध्रुवेन्द्र पांडे ने टीबी उन्मूलन के लिए अधिक से अधिक लोगो वैक्सीनेशन कराने की बात कही। सिविल सर्जन डॉ. सागर ने टीबी के कारण इससे बचाव के उपाय एवं एडल्ट बीसीजी वैक्सीनशन की रणनीति पर प्रकाश डाला।
डॉ. अभिषेक अरोरा ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे मे जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को शासकीय स्वास्थ्य कंद्रों पर टीबी से बचाव हेतु परिचय पत्र, आधार कार्ड दिखाकर बीसीजी का टीका लगवा सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष चौरसिया ने किया। आभार प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने माना।
टीकाकरण के लिए ये रहेंगे पात्र –
टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है, टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से कम हो (अपने मोबाइल में बीएमआई इंडिया लिखकर अपना वजन, ऊंचाई और उम्र के आधार पर बीएमआई आसानी से जाना जा सकता है) , स्वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग, स्वयं रिपोर्ट किए गए डायबिटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे।
टीकाकरण के लिए ये रहेंगे अपात्र
18 वर्ष से कम आयु के लोग, टीका लगवाने के प्रति असहमति रखने वाले व्यक्ति, गंभीर रूप से बीमार बिस्तर पर रहने वाले व्यक्ति, गर्भवती माताऐं, स्तनपान कराने वाली माताऐं, जिनका वर्तमान में टीबी का उपचार चल रहा है, एचआईवी, कैंसर इम्युनोसप्रेशन लोग, दवाओं के प्रति एलर्जी रखने वाले लोग, प्रत्यारोपण रिसीवर आदि को किसी भी स्थिति में बीसीजी का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा।