अलीराजपुर

अलीराजपुर – भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ने सोंडवा विकासखंड के अनेक स्थानों पर ६ करोड़ रूपए से अधिक की लागत के विकास कार्यो का किया भुमिपूजन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी का ध्येय है कि विकास की गति दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से पहुंचाई जाए ताकि विकास से वंचित आमजनों को मुलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि जिस गति से विकास कार्यो को ग्रामीण स्तर पर पहुंचाया जाएगा उसी गति से समृद्ध भारत का विकास भी होगा और इसी विजन को लेकर हम सब काम कर रहे है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान ने सोंडवा विकासखंड के ग्राम गुलवट में आयोजित निस्तार तालाब के भूमिपूजन के अवसर पर कहीं। अनीता चौहान ने कहा कि भाजपा की सोच आम व्यक्ति के उत्थान की है और हमारे आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमे अंत्योदय का मुलमंत्र देते हुए विकास की गति को अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने की बात सिखाई है ,  इस दौरान जपं उपाध्यक्ष विक्रम भयड़िया,भाजपा जिला महामंत्री नरींग मोरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद अवास्या,वरिष्ठ नेता मंागीलाल रावत,पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष निलेश जैन आदि मौजूद थे , इन स्थानों पर किया भुमिपूजन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान द्वारा गुरूवार को सोंडवा विकासखंड के ग्राम पीपल्यावाट में 1 करोड़ ४९ लाख ५२ हजार रूपए,ग्राम उमरठ में ७५ लाख ९ हजार, ग्राम उमरखड़ में 1 करोड़ 16 लाख 95 हजार,ग्राम गुलवट में १ करोड़ ४९ लाख 92 हजार एवं ग्राम बखतगढ़ में 1 करोड़ 8 लाख ८५ हजार रूपए की लागत से बनने वाले निस्तार तालाब का भुमिपूजन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट कर देश में पुन: नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का आव्हान भी किया ।

Trending