झाबुआ

झाबुआ यूथ कार्यकर्ता ने बैठक आयोजित की…

Published

on

झाबुआ। झाबुआ यूथ कार्यकर्ता ने बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में यूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यूथ कार्यकर्ताओं ने आगामी दिनों में आ रहे पर्व को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में आगामी त्यौहार को लेकर तैयारीयों के बारे में विचार विमर्श व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव भी लिए गए। यूथ कार्यकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में झाबुआ नगर व आस पास के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे। झाबुआ यूथ कार्यकर्ता ने मोनो का विमोचन भी किया गया। जिसमें झाबुआ यूथ के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष के तरह इस वर्ष भी रामनवमी धूमधाम और जोश उल्लास से मनाई जाएगी। झाबुआ नगर के भगवा चौक को अयोध्यामय बनाई जाएगी।‌ जिसमें भगवा चौक पर साज सज्जा कर विशेष रूप से आकर्षण सजाई जाएगी। वही नव वर्ष गुड्डी पड़वा से निरंतर रामनवमी कार्यक्रम नगर के भगवा चौक पर आयोजित होंगे। वही श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर विशाल ध्वज यात्रा झाबुआ नगर निकाली जाएगी। ध्वज यात्रा भागवत चौक से शुरू होगी । जो नगर के विभिन्न मार्ग होती हुई श्रीराम मंदिर पहुंचेगी । ध्वज यात्रा देश विदेशी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे और यात्रा में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा भी रहेगी । जो कि भगवान की प्रतिमा राजस्थान के कलाकारों द्वारा बनाई गई है यूथ के सभी कार्यकर्ता नगर सहित जिले भर को भक्ति में बनाने में लगे हुए हैं।

Trending