जोबट – विधायक सेना महेश पटेल की अनुशंसा पर जोबट विधानसभा क्षेत्र मे ढाई करोड़ रूपये के लगभग निर्माण कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है । जिसका भूमिपूजन आगामी दिनों में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान एवं विधायक सेना पटेल की गरिमामय उपस्थिति मे सम्पन्न किया जाएंगा । विधायक श्रीमती पटेल ने बताया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव मे बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य ओर शिक्षा की समस्याओ के निदान को लेकर मे प्रयासरत हूँ, मेरा प्रयास रहेंगा की हर गांव विकसित हो, हर गांव मे मुलभुत सुविधाओ का लाभ ग्रामीणजनो को मिलता रहे । विधायक श्रीमती पटेल ने जोबट विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों की सौगात मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ओर ग्रामीण पंचायत विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य मंत्रियों का आभार जताया है । विधायक श्रीमती पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुलिया निर्माण कार्य पटेल फलिया ग्राम आम्बुआ लागत 65.11 लाख , पुलिया निर्माण कार्य भूरगाता फलिया ग्राम सालखेड़ा लागत 64.36 लाख, पुलिया निर्माण कार्य बिलगाता फलिया ग्राम इंदरसिंह की चौकी लागत 47.56 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हरिजन फलिया ग्राम बड़ी खट्टाली 26.72 लाख, मांगलिक भवन निर्माण कार्य शिव फलिया ग्राम डाबड़ी 26.72 लाख, पुलिया निर्माण कार्य टेमरी फलिया ग्राम थापली 25.50 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है ।