झाबुआ

राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की तैयारियां पूर्ण

Published

on


मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इकलाईंन बेंचप्रेस चैंपियनशिप का आयोजन 9 और 10 मार्च 2024 को झाबुआ के शगुन गार्डन में होने जा रहा है। खेल प्रेमियों एवं खिलाडीयो को आयरन गेम्स के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट सुशील वाजपेयी ने बताया आइये खेल का आनंद लीजिये कार्यक्रम की तेय्यारी पूर्ण कर ली गई है मध्य प्रदेश के 19 जिलों से खिलाडी आने वाले है जिनके भोजन व ठहरने हेतु गार्डन एवं होटल मे व्यवस्था की गई है रेफरी एवं ओफिशल एक दिन पूर्व ही झाबुआ पहुँचेगे।
झाबुआ जिले के महिला एवं पुरुष खिलाडीयो का वजन 8 तारीख को शाम को शगुन गार्डन मे होगा एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाडीयो का वजन 9 तारीख सुबह से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा उपरांत खेल कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा किया जायेगा।

झाबुआ मे हो रहे स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के आयोजन हेतु विशेष रूप से नेशनल एवं वर्ल्ड इस्ट्रैंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के जनरल सेकेट्री श्री बाबुल बिकास जी मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर सचिव श्रीमती सावित्री यादव उपाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा फाउंडर मेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री सतीश यादव उपस्थित रहेंगे ।

सीनियर खिलाडी गुलाब सिंग व उमेश मेडा ने बताया जय बजरंग व्यायाम शाला एवं शक्ति युवा मंडल के माध्यम से श्री सुशील वाजपेयी सर खेल व् खिलाडीयो को आगे बढ़ाने हेतु बिना भेद भाव के प्रोत्साहित करते है वर्षों से निशुल्क सेवाएं दे हमारी तरह अनेक खिलाडी विभिन्न खेलो मे तेय्यार किये जो आज राज्य व् राष्ट्रीय स्तर पर झाबुआ जिले को आयर्न गेम्स मे पहचाना जा रहा है ग्रामीण युवा विभिन्न खेलो से जुड़कर प्रशिक्षण ले रहे है जय बजरंग व्यायाम शाला मे कुश्ती, बाड़ीबिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, स्ट्रेंथ लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, स्ट्रॉंग मैंन खेलो का निशुल्क ट्रेनिग प्राप्त होती है खिलाडीयो हेतु आधुनिक जिम व भारतीय पद्धति व्यायाम दोनों प्रकार की व्यायाम व्यवस्था उपलब्ध है पहली बार है बड़ा और भव्य स्ट्रेंथ लिफ्टिंग का आयोजन हो रहा है,
इस आयोजन के माध्यम से झाबुआ और अलीराजपुर जिले के नगर और ग्रामीण युवाओं को खेल की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के चन्दर सिंग चन्देल एवं राजेश बारिया ने दी।

Trending