झाबुआ

आचार्य श्री उमेश मुनि जी म.सा की 92वी जन्म जयंती और युवा दीक्षार्थी श्रेयांश चौरडिया निवासी रतलाम का झाबुआ में हुआ अभिनंदन समारोह

Published

on

झाबुआ – जिनशासन गौरव आचार्य उमेश मुनि जी म.सा की 92 जन्म जयंती के अवसर पर, रविवार को सकल जैन समाज द्वारा जप , तप और त्याग के साथ मनाई । युवा दीक्षार्थी  श्रेयांश चोरडिया की जयकार यात्रा निकाली गई तथा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सकल जैन श्री संघ में 300 से अधिक  तप आराधको ने एकासन तप भी किए ।

आचार्य श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की 92वी जन्म जयंती और युवा दीक्षार्थी श्रेयांश चौरडिया निवासी रतलाम का झाबुआ में  अभिनंदन समारोह  कार्यक्रम  मुख्य मार्ग स्थित श्री वर्धमान स्थानक भवन पर आयोजित हुआ । सुबह 9:00  नमस्कार महामंत्र के जाप के साथ प्रारंभ हुआ । उसके बाद गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ । दीक्षार्थी की अनुमोदना मैं अनेक वक्ताओ ने विचार व्यकत किए और स्वागत गीत का संगान भी किया । सकल जैन श्री संघ ने दीक्षार्थी और उनके परिजनों का शाल, माला और श्रीफल से स्वागत व अभिनंदन किया । 27 वर्षीय युवा दीक्षार्थी ने अपने प्रेरक सम्बोधन मैं सभी को वैराग्य मार्ग पर बढ़ने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने धर्मसभा से अपील करते हुए कहा रोजाना आठ लोगस्स का ध्यान करें या फिर सचित का त्याग करें या फिर जितनी अपनी आयु है उतनी बार नमस्कार महामंत्र का जाप करें । आचार्य श्री उमेशमुनी जी मा. सा. के द्वारा रचित साहित्य के विषय मैं विस्तार पूर्वक बताया और आचार्य श्री उमेश मुनि जी म.सा के अनंत उपकारों को याद किया । पश्चात सकल श्री संघ द्वारा उनका अभिनंदन किया गया । स्थानक भवन से युवा दीक्षार्थी की जयकार यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रूनवाल बाजार स्थित मांगलिक भवन पर पहुंची । इस जयकार यात्रा के दौरान समाजजन द्वारा जगह-जगह दीक्षार्थी का अभिनंदन भी किया तथा  जयकारे भी लगाए । इसके पश्चात सकल श्री जैन संघ के सामूहिक एकासान तप का आयोजन 52 बावन जिनालय मंदिर पर किया गया ।  यह तप श्री स्थानकवासी जैन संघ की ओर से आयोजित हुए । इस एकासन तप में सकल जैन संघ के शकरीब 300 से अधिक एकासन तप हुए ।  दोपहर में रूवाल बाजार स्थित महावीर भवन पर 1 से 2  बजे दीक्षार्थी अभिनंदन चौबीसी का आयोजन अशोक कुमार, पारस कटारिया परिवार द्वारा किया गया ।

Trending