झाबुआ

नेहा मीना अब होगी-झाबुआ कलेक्टर…… काफी दिनों से गुलाबी बिल्डिंग में कयास लगाए जा रहे थे,जिस पर शनिवार को मुहर लग गयी

Published

on

नेहा मीना अब होगी-झाबुआ कलेक्टर……
काफी दिनों से गुलाबी बिल्डिंग में कयास लगाए जा रहे थे,जिस पर शनिवार को मुहर लग गयी…………….

झाबुआ। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश राज्य शासन ने शनिवार की जारी कर दिए है। मुख्यत: इनमें 6 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए है।अपनी अनूठी एवं प्रभावशाली कार्यशैली के साथ,पूर्व कलेक्टर तन्वी हुड्डा अपने कर्तव्य के प्रति काफी निष्ठावान रही………………..
तबादले की सूची में झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा भी शामिल है। मप्र वित्त निगम, इंदौर में प्रबंध संचालक के पद पर उन्हें नियुक्त किया गया है। झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा अपनी अनूठी एवं प्रभावशाली कार्यशैली के साथ वे अपने कर्तव्य के प्रति काफी निष्ठावान रही। साथ ही सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में उनके उत्कृष्ट योगदान के चलते आज 11 मार्च को राजभवन भोपाल में उनको राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित भी किया जाएगा।
काफी दिनों से गुलाबी बिल्डिंग में कयास लगाए जा रहे थे,जिस पर शनिवार को मुहर लग गयी………..
कलेक्टर तन्वी हुड्डा के स्थान पर नीमच की अपर कलेक्टर नेहा मीना को झाबुआ कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि काफी दिनों से गुलाबी बिल्डिंग में कयास लगाए जा रहे थे,जिस पर शनिवार को मोहर लग गयी है।

Trending