झाबुआ – अंतरवेलिया जनपद सदस्य प्रतिनिधि धनसिंह भूरिया एवं छेत्र वासियो के कड़े विरोध के बाद प्रशासन का ऐक्शन , एसडीएम मेघनगर द्वारा तीन औद्योगिक इकाइयों पर कार्यवाही , फैक्ट्रीयों पर ताले जड़ दिए गए ।
झाबुआ – कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर स्थित तीन प्रमुख रासायनिक फैक्ट्रीयों जिनमे राठौर फार्मा केमिकल , ट्रेंड केमिकल एवं मेघनगर ऑर्गेनिक्स पर कार्यवाही की जाकर उन पर ताला लगा दिया गया , जनपद सदस्य प्रतिनिधि अंतरवेलिया धनसिंह भूरिया सहित क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही जल प्रदूषण की शिकायत के तहत यह कार्यवाही की गई , क्षेत्र में इकाइयों से केमिकल एवं दुर्गंध युक्त लाल पानी का रिसाव लगातार इन फैक्ट्री से होता रहता है जो यहां के प्रमुख नालों से जाते हुए अनास नदी में जा मिलता था वहां से पेयजल के रूप में पानी का उपयोग शहरवासियों द्वारा किया जाता है। चेतावनी के बाद भी इनके द्वारा प्रदूषित पानी का प्रवाह बंद नहीं किए जाने पर उक्त कार्यवाही एसडीएम द्वारा की गई, उक्त फैक्ट्रियों के विरुद्ध पहले से ही अनुविभागीय न्यायालय में पब्लिक न्यूसेंस संबंधी प्रकरण चल रहे है ।
धनसिंह भूरिया ने कहा की यह मेरे छेत्र वासियो जनप्रतिनिधियों के कड़े विरोध एवं समाचार पत्र प्रादेशिक जन समाचार की निरंतर कवरेज का असर है की आखिर जहरीला पानी नदी नालो मे छोड़कर आम – जन की जान से खिलवाड़ करने वाली केमिकल फैक्ट्रीयों पर प्रशासन ने कार्यवाही की , मे मेरे छेत्र वासियो के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता हु और रहुगा , प्रादेशिक जन समाचार का धन्यवाद व्यक्त करता हु ।