झाबुआ

जिला स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी (MCMC) एवं मिडिया सर्टिफिकेशन कमेटी (MCC), लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता का प्रशिक्षण

Published

on





          झाबुआ 13 मार्च, 2024। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 13 मार्च 2024 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मिडिया सर्टिफिकेशन कमेटी एवं लोक सम्पति सुरक्षा दस्ता संबंधी प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया गया।
          जिले में पेड न्यूज, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मिडिया, सोशल मिडिया से संबंधित प्रकरणो का निराकरण करने एवं विज्ञापनो के प्रमाणिकरण के लिए मॉनीटरिंग कमेटी (MCMC) एवं मिडिया सर्टिफिकेशन कमेटी (MCC) का प्रशिक्षण दिया गया।
            लोकसभा निर्वाचन-2024 की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल रूप से प्रभावशील हो जावेगी। इस दौरान विभिन्न व्यक्तियों, राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए या अन्य कार्य हेतु शासकीय / अशासकीय भवनों, दीवारों पर नारे लिखे जाने, बैनर लगाये जाने पोस्टर चिपकाए जाने, फ्लेक्स लगाये जाने तथा विद्युत एवं टेलीफोन के खंबो पर चुनाव प्रचार से संबंधित झण्डियाँ इत्यादि लगाये जाने के कारण शासकीय सम्पत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। इस संबंध में शासन द्वारा म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के अंतर्गत लोक सम्पति सुरक्षा दस्ता संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। 
             इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, मास्टर ट्रेनर्स श्री हरीश कुमार कुण्डल, श्री अजय कुशवाह, जिला सुचना विज्ञान अधिकारी श्री कपिल कुमावत, तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Trending