नदी जोड़ो अभियान के चयनित ग्राम में हुआ संवाद पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना***जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई****पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से लाभान्वित होने वाले जिले के ग्रामों में कलश यात्राओं तथा जन जागरूकता आयोजन संपन्न***
रतलाम /भारत सरकार एवं राज्य सरकार की पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना अंतर्गत रतलाम विकासखंड के चयनित दो गांव कमेड़, धनासुता में जल संसाधन विभाग एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किए गए।
कलश यात्रा ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निकाली गई। कलश यात्रा के पश्चात जन अभियान परिषद द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कन्या पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। योजना की संपूर्ण रूपरेखा एवं स्वागत भाषण जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री सत्येंद्र यादव द्वारा प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि रतलाम ग्रामीण के यह दो गांव संपूर्ण क्षेत्र को जल प्रदान करेंगे। श्री शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने जन अभियान परिषद द्वारा चलाई जा रही जनजागरूकता गतिविधियों एवं जल संरक्षण के विषय को रेखांकित किया।
विधायक श्री मथुरालाल डामर ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों को आमजन के समक्ष रखा। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किसानों के हित मे लिए गए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल संरक्षण की दिशा में यह योजना दूरगामी साबित होगी और इसका लाभ किसानों और आम जनता को मिलेगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित जल संरक्षण से संबन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। संचालन परामर्शदाता श्री राजेश सोलंकी ने किया तथा आभार ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रीना शर्मा ने माना।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री नाथूलाल गामड़, श्री प्रदीप सिंह सोनगरा, श्री घनश्याम जाट, श्री श्याम शर्मा, प्राचार्य श्री कैलाश, जल संसाधन विभाग के श्री महेंद्र वाघेला, नोडल अधिकारी पंचायत श्री धन्नालाल फुलेरिया, श्री सुनील गुर्जर, श्री सुरेश पाटीदार, जन अभियान परिषद के परामर्शदाता श्री रघुवीर सिंह सिसोदिया, मेघा श्रोत्रिय, श्री आशीष यादव, श्री प्रदीप बिलवाल, नवांकुर समिति के श्री ओमप्रकाश पाटीदार, श्री जितेंद्र राव, ग्राम विकास पशुपालन समितियों के कार्यकर्तागण, सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई
रतलाम /हाथ से मेंला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध एवं उनके पुनर्वास अधिनियम के प्रावधान अनुसार गठित जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि रतलाम जिला अंतर्गत हाथ से मेला ढोने की प्रथा बंद होने से किसी भी निकाय में हाथ से मेला ढोने का कार्य नहीं किया जाता है।
सफाई कार्य से जुड़े वर्ग को शासन की कल्याणकारी योजनाओं में बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिनियम के प्रावधान के तहत अपराधों के पंजीकरण, जांच और अभियोजन का अनुश्रवण ही किए जाने का प्रावधान है किंतु जिले में अब तक कोई भी प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुआ है। जिले की 9 नगरीय निकायों में स्वच्छता कार्य के लिए 301 नियमित, 327 स्थाई कर्मी, 1040 दैनिक वेतनभोगी सफाई संरक्षक कार्यरत हैं। सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए 12 मशीन उपलब्ध है, सभी निकायों में सेप्टिक टैंक सक्शन मशीन द्वारा ही खाली करवाया जा रहा है। आवश्यक सुरक्षा उपकरण कार्मिकों को उपलब्ध कराए जाते हैं। सभी निकायों में एमआरएफ तथा एफटीपी प्लांट निर्मित होकर क्रियाशील है
जिले के नगर निगम रतलाम के अलावा अन्य निकायों में सिवर लाइन नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में उपलब्ध वैक्यूम क्षेत्र मशीन की क्षमता 60 फीट के टैंक खाली करने की है। उक्त मशीन बड़ी होने से छोटी तथा सकरी गलियों में नहीं जा पाती है, समस्या के समाधान के लिए नवीन जेट्टिंग मशीन उपलब्ध कराए जाने हेतु शासन के संज्ञान में तथ्य लाया जाना आवश्यक है। श्रीमती सुमित्राबाई पति भागीरथ सफाई संरक्षक निगम रतलाम द्वारा सफाई संरक्षकों की आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग की गई। इसके संबंध में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से उक्त संबंध में विस्तृत विवरण प्राप्त करके निकायों द्वारा कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना, सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, श्री अनवर गौरी, श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्री नासिर अली, श्री जगदीश भैरव, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, पश्चिम रेलवे सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.के. सेक्वार आदि उपस्थित रहे।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से लाभान्वित होने वाले जिले के ग्रामों में
कलश यात्राओं तथा जन जागरूकता आयोजन संपन्न
रतलाम / शासन की महत्वाकांक्षी पार्वती-कालीसिंध-लिंक परियोजना से जिले के आलोट क्षेत्र के 11 गांव तथा कुल 13 गांव लाभान्वित होने जा रहे हैं। उन गांव में जल संसाधन विभाग तथा जन अभियान परिषद के तत्वावधान में कलश यात्राएं तथा जल के महत्व पर केंद्रित विभिन्न आयोजन तथा प्रतियोगिताएं 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक संपन्न हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साह के साथ कलश यात्राओं तथा अन्य आयोजनों में हिस्सा लिया।
इस दौरान ग्राम कंथारिया, कम्माखेड़ी, रिछा, कसारी, डेलवास, हरोड, लूणी, शेरपुर बुजुर्ग, सनखेडी, कोलूखेड़ी, डाबड़िया में कलश यात्रा तथा जागरूकता के गीत व भजन कीर्तन किए गए। जल संरक्षण जागरूकता अभियान के द्वितीय दिवस व्यापक रूप से भजन कीर्तन और गीतों का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी में हनुमान मंदिर पर गीत भजन कीर्तन किए गए।
जल संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत तृतीय दिवस चित्रकला तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। ग्राम पंचायत लूणी में शिशु मंदिर परिसर में जनजागरूकता अभियान के तहत खेलकूद, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। सभी ग्रामों में जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जन अभियान परिषद की नवांकुर समितियों के अध्यक्ष, प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष, सचिव तथा सदस्य आदि उपस्थित रहे। इस दौरान जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश कटारिया द्वारा जल की महत्ता और संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए गए। छात्र-छात्राओं ने जल के विषय पर आयोजित निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जल बचाने का संकल्प लिया। ग्राम कम्माखेडी तथा पिपलिया तूखार के आंगनवाड़ी तथा स्कूल में जन जागरूकता अभियान के तहत खेलकूद, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।
आयोजनों के दौरान उपयंत्री श्री वैभव हंसराज, श्री विनीत मचार, जन अभियान परिषद के श्री मुकेश कुमार कटारिया, नवांकुर संस्था अध्यक्ष श्री अमरसिंह झाला, श्री किशोरसिंह डोडिया, श्री लालसिंह, श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, श्री हेमेंद्र निगम, श्री ऋषिकांत पंवार, श्री अमित रामावत, श्री शेरसिंह राठौड़, श्री अर्जुनसिंह डोडिया, श्री दिलीप सिंह राठौड़, श्री हीरालाल सूर्यवंशी, श्री बालू सिंह चौहान, श्री कालुराम चौधरी, श्री श्याम कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
आकांक्षा योजना में दी जाएगी जेईई,नीट और क्लैट की कोचिंग
आनलाइन आवेदन 15 अप्रैल तक किए जा सकेंगे
रतलाम / आकांक्षा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों जेईई,नीट और क्लैट का प्रशिक्षण जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए वर्तमान में कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को आनलाइन आवेदन 15 अप्रैल तक करना होगा।
उक्त जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 2024-25 में जेईई के लिए 400 विद्यार्थियों को कोचिंग भोपाल मुख्यालय पर, नीट के लिए 200 विद्यार्थियों को कोचिंग इंदौर मुख्यालय पर तथा क्लैट के लिए 200 विद्यार्थियों को कोचिंग जबलपुर मुख्यालय पर दी जाएगी।
चयनित विद्यार्थियों को संबंधित मुख्यालय पर आवास सुविधा, पुस्तक, स्टेशनरी, टेबलेट, इंटरनेट सुविधा, डाटा प्लान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को 11वीं एवं 12वीं की तैयारी के साथ इन परीक्षाओं की कोचिंग भी कराई जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन MPTAASपोर्टल पर जमा किए जा सकते हैं।
जिले के 12 एकल समूहों में से 09 मदिरा दुकान एकल समूहों का निष्पादन
रतलाम /कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति द्वारा 11 मार्च को रतलाम जिले की 99 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 12 एकल समूहों में ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाही की गई।
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि निष्पादन की कार्यवाही में जिले के 12 एकल समूहों में से 09 मदिरा दुकान एकल समूहों के निष्पादन की कार्यवाही में उनके आरक्षित मूल्य राशि रुपये 2 अरब 41 करोड 05 लाख 99 हजार 682 के विरूद्ध राशि रुपये 2 अरब 58 करोड, 76 लाख 36 हजार 970 के ऑफर प्राप्त हुए जो शासन द्वारा निर्धारित 15 प्रतिशत वृद्धि को प्राप्त करने के पश्चात समग्र में 7.34 प्रतिशत और अधिक है तथा वर्तमान वर्ष 2023-24 के वार्षिक मूल्य से 23.44 प्रतिशत अधिक है।
इस प्रकार जिले के कुल आरक्षित मूल्य का 83.45 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हो चुका है। शेष 03 मदिरा दुकान एकल समूहों के निष्पादन की कार्यवाही शासन निर्देशानुसार ई-टेण्डर आमंत्रित किये जाकर 15 मार्च को दोपहर 2-30 बजे नवीन कलेक्टोरेट भवन, रतलाम में की जाएगी।
सीएम राइज विद्यालय में प्रवेश आरंभ
रतलाम 13 मार्च 2024/लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी सीएम राइज विद्यालयों में आगामी सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसी क्रम में नगर के सीएम राइज मॉडल स्कूल (बायपास रोड) के प्राचार्य श्री गिरीश सारस्वत ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 6 एवं 9 में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। प्रवेश के लिए आवेदन प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक विद्यालय कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन 16 मार्च से विद्यालय में जमा किए जा सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है। प्रवेश लाटरी प्रक्रिया द्वारा दिए जाएंगे, प्रवेश प्रक्रिया के पूर्ण होते ही 1अप्रैल से नये सत्र की कक्षाएं प्रारंभ हो जायेगी।