दुर्घटना में मामूली रूप से घायल बालिकाओ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली, सभी बालिकाएं स्वस्थ****प्रदेश के सक्षम व्यक्तियों को प्रदेश में ही निवेश करने के लिए करें प्रोत्साहित – मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में निवेश प्रोत्साहन के लिये मंत्रियों की बैठक में दिए निर्देश
दुर्घटना में मामूली रूप से घायल बालिकाओ को प्राथमिक उपचार के बाद
अस्पताल से छुट्टी मिली, सभी बालिकाएं स्वस्थ
रतलाम 15 मार्च 2024/जिले के नामली के पास पलदूना फाटे के समीप शुक्रवार सुबह हुई दुर्घटना में वाहन में सवार 6 बालिकाओं को हल्की सी चांटे आई, एक अन्य बालिका के पैर में हल्का फ्रैक्चर हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने तत्काल एसडीएम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौड को स्थल पर रवाना किया। एसडीएम द्वारा फौरन एंबुलेंस की व्यवस्था कर तत्काल बालिकाओं को स्थानीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जाकर छुट्टी दे दी गई, सभी बालिकाएं स्वस्थ कुशल है। एक अन्य बालिका के पैर में हल्का फैक्चर है उसको भी प्राथमिक उपचार एवं प्लास्टर लगाया जाकर छुट्टी दे दी गई।
एसडीएम तथा तहसीलदार स्वयं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे, उन्होंने बालिकाओं के हाल-चाल जाने, उनसे चर्चा कर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मनोबल बढ़ाया। सभी बालिकाएं अपने स्कूल में परीक्षा में शामिल हो सकेगी। वाहन में मौजूद एक अन्य व्यक्ति के सर में चोट आने पर उसका भी उपचार किया जा रहा है।
कृषि कार्य में दुर्घटना से मृतक पांच व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
रतलाम 15 मार्च 2024/कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर कृषि कार्य में दुर्घटना पर मृत 5 व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त सहायता मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत दी गई है।
जिन प्रकरणों में सहायता राशि स्वीकृत की गई है उनमें तहसील सैलाना के ग्राम देवगढ निवासी अजय की मृत्यु होने पर पिता बगदीराम, पिपलौदा तहसील के ग्राम रानीगांव निवासी नागेश्वर की करंट से मृत्यु होने पर माता नन्दीबाई, तहसील सैलाना के ग्राम बद्दापुराकलां निवासी जीवणा की विद्युत करंट लगने से मृत्यु पर पुत्र बद्री खराडी, ग्राम खेरखूंटा निवासी दिलीप चरपोटा की विद्युत करंट से मृत्यु पर पत्नी मुन्नीबाई तथा ग्राम धराड निवासी पवन वर्मा की विद्युत करंट से मृत्यु होने पर पत्नी ज्योति वर्मा को सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम 15 मार्च 2024/कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा ट्रेक्टर पलटने से हुई मृत्यु पर मृत व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत दी गई है। 5 अगस्त 2023 को मंदसौर जिले के ग्राम चारखेडी निवासी दानुसिंह अपने खेत से कृषि कार्य करते लौट रहे था तभी ट्रेक्टर पलट जाने से उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतक के वारिस पुत्र तुफानसिंह को उक्त सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
भारतीय वायु सेना द्वारा प्रवेश हेतु भर्ती रैली 28 मार्च को
रतलाम 15 मार्च 2024/भारतीय वायु सेना द्वारा समूह वाई (गैर तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में प्रवेश हेतु 28 मार्च को लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि भर्ती रैली में शामिल होने वाले आवेदक उक्त दिवस को सुबह 6.00 बजे से 10.00 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं। उम्र एवं योग्यता से संबंधित जानकारी वेबपोर्टल www.airmenselection.cdac.inपर प्राप्त की जा सकती है।
निःशुल्क आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया वन क्लिक के माध्यम से लाटरी खोली गई
रतलाम 15 मार्च 2024/वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शिक्षा का अधिकार अन्तर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में पोर्टल पर आवेदन 23 फरवरी से 5 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया सत्यापन अधिकारी द्वारा 9 मार्च तक सम्पन्न की जाकर शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन द्वारा आनलाईन पोर्टल से 14 मार्च को वन क्लिक के माध्यम से लाटरी खोली गई। आवंटन उपरांत अशासकीय स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होना एवं संकुल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग 22 मार्च तक किया जाएगा। रतलाम जिले के कुल आवंटन बच्चों की संख्या 1876 प्रथम चरण में हुई है। रतलाम ब्लाक में बच्चों की संख्या आलोट में 364, बाजना में 40, जावरा में 382, पिपलौदा में 176, रतलाम में 825 तथा सैलाना में 89 है।
प्रदेश के सक्षम व्यक्तियों को प्रदेश में ही निवेश करने के लिए करें प्रोत्साहित – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रालय में निवेश प्रोत्साहन के लिये मंत्रियों की बैठक में दिए निर्देश
रतलाम 15 मार्च 2024/प्रदेश के सक्षम व्यक्तियों में निवेश के लिए विश्वास पैदा करें। उन्हें प्रदेश में ही निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रदेश के रॉ मटेरियल का उपयोग प्रदेश में ही उत्पाद बनाने के लिए होगा तो इससे स्थानीय रोजगार बढ़ेंगे। आमदनी में भी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में निवेश प्रोत्साहन हेतु मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटन विभाग प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए रोड शो आयोजित करता है। इसी तरह निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश के बाहर रोड शो आयोजित करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सहकारी क्षेत्र की कंपनियों को अधिक रियायत प्रदान कर प्राइवेट इंडस्ट्री के कंपटीशन में खड़ा करें। यह रियायत सहकारी संस्थाओं को न सिर्फ मजबूत करेगी बल्कि कृषकों की आय में वृद्धि का साधन बनेगी। इससे कृषकों को उनके उत्पादों के उचित दाम प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में उद्योग संवर्धन नीति 2014 अंतर्गत प्रावधानिक मुख्य सुविधाएं, निवेश प्रोत्साहन सहायता, अधोसंरचना विकास, हरित औद्योगिक सहायता सहित परिधान क्षेत्र की वृहद श्रेणी इकाइयों को विशिष्ट इकाई सहायता आदि प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। निवेश प्रोत्साहन की विभिन्न योजनाओं पर आवश्यक निर्देश भी दिए।
बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल, संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर प्रमुख सचिव खनिज श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह, प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी श्री चंद्रमौली शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।