झाबुआ

श्री चंद्रशेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन आगामी 21 एवम 22 मार्च

Published

on

श्री चंद्रशेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन आगामी 21 एवम 22 मार्च 

प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री चंद्रशेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन आगामी 21 एवम 22 मार्च रात्रि ८ बजे अम्बा पैलेस में किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के लगभग ५० गट नायको की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ सदस्य रविंद्र सिसोदिया ने बताया की आज की बैठक में इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गो की सहभागिता सुनिश्चित करने की विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई। समिति ने समाज के विभिन्न वर्गो यथा डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी, अधिवक्ता साहित्यकार,शिक्षक, युवा, राजनेता, लिपिक, जन प्रतिनिधि, अधिकारी आदि को आमंत्रित करने की जवाबदारी समिति के विभिन्न सदस्यों को सौंपी जिससे समाज के सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व इस व्याख्यान माला में हो सके।  आयोजन के बारे में आपने बताया की समिति व्याख्यान माला में इस बार २१ मार्च इंदौर से पधार रहे श्री सुब्रतो गुहा ‘ राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर’ विषय पर सारगर्भित व्याख्यान देंगे। २२ मार्च को नई दिल्ली  से जागरण समूह के एसोसिएट संपादक श्री अनंत विजय जी द्वारा ” साहित्य, समाज और सिनेमा” विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा। आपने आगे बताया की आयोजन समिति ने सर्वानुमति से निर्णय लेते हुए मयंक रूनवाल को व्याख्यान माला आयोजन समिति के सचिव का दायित्व सौंपा।आज की बैठक में  रविन्द्र सिसोदिया, सुशील सिसोदिया,  अनिल कोठारी, अशोक भावसार, पुरुषोत्तम ताम्रकार,  उदय बिलवाल, श्रीमती वंदना जोशी सहित ५० से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।

Trending