झाबुआ

केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने पुरानी कॉपी में बचे खाली पेज से बनाई नई नोटबुक

Published

on



झाबुआ जिले की अग्रणी शैक्षणिक संस्थान केशव इंटरनेशनल स्कूल अपने नवाचारों व सामाजिक कार्यो के लिए पहचान जाता है इसी क्रम में संस्था के विद्यार्थियों द्वारा कागज बचाओ वृक्ष बचाओ की परिकल्पना के तहत आज पिछले शैक्षणिक सत्र की नोटबुक में शेष पन्नो को निकालकर अगले सत्र के लिए विद्यार्थियों द्वारा बाइंडिंग कर नवीन नोटबुक बनाई गई।
संस्था की प्रभारी प्राचार्य शालू जैन ने बताया विद्यार्थियों को कागज बचाने के लिए सदैव प्रेरित किया जाता है उसी को साकार करने विद्यार्थियों ने स्वप्रेरणा से पुरानी कॉपी में बचे पृष्ठों का उपयोग नवीन सत्र में उपयोग करने का निर्णय लिया जिसे संस्था के संचालकों द्वारा सराहा गया व स्कूल में ही बाइंडिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई जिसका उपयोग कर बच्चो ने अगले सत्र के लिए नवीन नोटबुक का निर्माण किया।
संस्था के संचालक अथर्व शर्मा ने विद्यार्थियों की पहल की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Trending