झाबुआ

कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन कर इस क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण सौगात दी

Published

on

कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन कर इस क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण सौगात दी

शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के शहीद चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन कर इस क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ होने से क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे जिनका सीधा लाभ यहाँ के युवाओं को मिलेगा । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के ओम शर्मा ने इस सराहनीय निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री माननीय इंदरसिंह परमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीया निर्मला भूरिया, वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय नागर सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया है की इस निर्णय से क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक ऊंची छलांग लगेगी । इस निर्णय के तहत न केवल सहायक प्राध्यापक के २५ नवीन पद के साथ तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के ७ पद स्वीकृत हुए है बल्कि आवश्यकता के अनुसार महाविद्यालय में नवीन निर्माण कार्य भी किया जायेगा। ओम शर्मा ने आगे बताया की स्थानीय स्तर पर प्रबंधन के साथ सहयोग कर इस महाविद्यालय का संचालन इस प्रकार किया जाएगा की ये केवल इस क्षेत्र में ही नहीं वरन सम्पूर्ण प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनेगा।

Trending