रतलाम 16 मार्च 2024/शनिवार को लोकसभा निर्वाचन के स्वीप प्लान अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप नोडल श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वीप सहायक नोडल श्री रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में स्वीप टीम जिला रतलाम, जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम मोजेक वर्क स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड एवं महिला बाल विकास के सहयोग से कौशल विकास प्रशिक्षण में रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रशिक्षण लेने आ रहें प्रशिक्षणार्थियों में मतदाता जागरूक कार्यक्रम किया जाकर सिविजिल एप व वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम में सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम वाघेला, जय कैला शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति से श्रीमती आभा शर्मा, पर्यवेक्षक श्रीमती ममता तिवारी, कार्यकर्ता सुश्री कृष्णा सोनगरा, संगीता सिसोदिया, चंद्रकांता राठौर, पद्मा, कौशल प्रशिक्षण के संस्थापक रौनक जैन, रेखा सेन, नन्दनी चौहान, अजय डामर, आयुष मेहरा, दीपक सुंधवासा, ठा. युवराज सिंह राणावत उप कार्यालय प्रभारी जावरा एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और आभार पं. विजय शर्मा ने किया।