झाबुआ

लोकसभा चुनाव को लेकर थांदला पुलिस ने किया फ्लेग मार्च.                                     थांदला मे हिस्ट्रीशीटर सट्टा गेंग सक्रिय।

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)  वर्तमान में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु आदर्श आधार संहिता लागू हो चुकी है लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क हो चुका है पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध आबकारी सट्टा जुआ में संलिप्त अपराथियो के विरोध अधिक से अधिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही चुनाव को लेकर किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पदमविलोचन शुक्ल के निर्देशन पर आज दिनांक 17.03.2024 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला श्री रविंद्र राठी एवं थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत की अगुवाई में थांदला पुलिस द्वारा अस्पताल चौराहा थांदला से आज़ाद चौक, सोनी गली,गांधी चौक,कुम्हार मोहल्ला,दीपमाला चौराहा, पिपली चौक तक पैदल फ्लैग मार्च किया गया। सूत्रों की माने तो थांदला मे भी अंतर्राजिय् सट्टा गिरोह सक्रिय है जिसका संचालन हिस्ट्री सीटर बदमाशों द्वारा किया जा रहा है स्थानीय प्रशाशन् को इनसे सख्ती से निपटने की आवश्यक्ता है।

Trending