अलीराजपुर – जिले मे सोमवार से एक सप्ताह तक भगोरिया हाट का आयोजन होने जा रहा है। जिले मे कोई अनहोनी घटना घटित ना हो इसको लेकर प्रशासनिक अमले ने अपने स्तर से विभिन्न तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। वही जिलेभर मे भगोरिया हाट को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तेद हो गया है । भगोरिया शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियो ओर कर्मचारियों की भगोरिया हाट मे ड्यूटी सुनिश्चित की गईं है । वही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस दल-बल सहित वरिष्ठ अधिकारियो को तैनात किया है । इस बार भगोरिया मे पुलिस की ड्रोन कैमरे से पेनी नज़र रहेंगी, वही पुलिस ने हुड़्दंगियों से सख्ती से निपटने के लिए कार्य योजना भी तैयार की है। आगामी भगोरिया हाट के चलते रविवार देर शाम को कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस कप्तान राजेश व्यास के नेतृत्व मे अपने मातहत अधिकारियों ओर कर्मचारियों के दल-बल के साथ नगर मे पैदल भृमण कर फ्लैग मार्च निकाला ओर आमजनों को अपनी उपस्थित का अहसास कराया , फ्लैग मार्च मय बलवा ड्रिल के जिला पुलिस बल द्वारा स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम से निकाला, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सिनेमा चौराहा पहुँचकर संपन्न किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या मे अधिकारी एवं पुलिस दल-बल मौजूद था ।