RATLAM

कलेक्टर श्री बाथम ने मतगणना परिसर का निरीक्षण किया

Published

on

कलेक्टर श्री बाथम ने मतगणना परिसर का निरीक्षण किया

रतलाम 18 मार्च 2024/  जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी जारी है। इस क्रम में सोमवार शाम कलेक्टर श्री राजेश बाथम स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पहुंचे। महाविद्यालय परिसर में कलेक्टर द्वारा लोकसभा निर्वाचन पश्चात होने वाली मतगणना के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ाअपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तवएसडीएम श्री संजीव पांडेनिगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्टलोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंहनगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्याससहायक यंत्री श्री श्याम सोनीलोक निर्माण विभाग के सहायक यात्री श्री पी.के. राय आदि उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बाथम ने लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्षों का जायजा लिया। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्ष देखते हुए युक्तिसंगत कार्य के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए कलेक्टर द्वारा मतगणना के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं यथा टेबुलेशन कार्य के लिए फर्नीचरस्थापनासाफ सफाईशौचालयवॉशरूम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों को लाने ले जाने हेतु आवागमन मार्गसुरक्षा दलोमतगणना कर्मियों तथा अन्य व्यक्तियों के लिए आवागमन मार्गोनिकास द्वारों के लिए भी बारीकी से पर्यवेक्षण कर मतगणना की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।

Trending