रतलाम 18 मार्च 2024/कलेक्टर रतलाम व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के निर्देशन तथा अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि व स्वीप सहायक नोडल श्री रजनीश सिन्हा की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में विद्यालय एवं कॉलेज के कैम्पस एंबेसेडर, छात्रों एवं संस्थान स्वीप प्रभारी स्टॉफ की कैंपस एंबेसडर वर्कशॉप आयोजित की गई।
वर्कशॉप में श्री रजनीश सिन्हा द्वारा लोकसभा निर्वाचन में कैंपस एंबेसडर की भूमिका, कार्य, चुनाव का पर्व, देश का गर्व की थीम व आगामी स्वीप गतिविधि आयोजन के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा उपस्थित छात्रों व संस्था स्वीप प्रभारी को गतिविधि आयोजन की नियमित रिपोर्टिंग, सोशल मीडिया उपयोग, जागरूकता संदेश व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजन के बारें में जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर शिक्षा विभाग श्री योगेश पाल द्वारा मतदान पाती, स्लोगन प्रतियोगिता व रिपोर्टिंग के बारे में समझाया गया। सभी ’कैंपस एंबेसडर को स्वीप गतिविधि में सक्रिय सहयोग कर आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने हेतु बताया गया। वर्कशॉप में जिले के समस्त विद्यालय, शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय के रतलाम, आलोट, ताल, जावरा, बाजना, सैलाना, रावटी व नामली से प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई।