माहेश्वरी कपल क्लब ने भव्य पुष्प फाग भजन संध्या का किया आयोजन
क्लब की महिलाओं समूह नृत्य की रोचक प्रस्तुति दी
रतलाम/ माहेश्वरी समाज के संगठन कपल क्लब द्वारा भव्य पुष्प फाग भजन संध्या का सुमंगल गार्डन में आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यो के परिवार जनों की तीन पीढ़ियों तक के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भरपूर आनंद लिया क्लब के सचिव जितेंद्र सुषमा चिचानी ने बताया इस पुष्प फाग महोत्सव एवं पारिवारिक मिलन समारोह मे आयोजन की शुरुआत राधा कृष्ण आगमन से हुई उसी के साथ छोटे बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति के रूप में गणेश वंदना की गई कई किलो के रंग बिरंगे फूलों की वर्षा करते हुए गुलाल उड़ाते हुए फाग महोत्सव मनाया गया। इसमें भजन संध्या प्रसिद्ध गायक विनोद गहलोत व उनकी टीम द्वारा सुमधुर रंगारंग फाग भजनों की प्रस्तुति दी गई और उनके सुमधुर भजनों पर सभी लोग थिरकते हुए नजर आए राधा कृष्ण के रूप में विराजे बच्चों के श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया क्लब सदस्य अपने परिवार के साथ इस फाग भजन संध्या के सहभागी बने। इसमें क्लब की महिलाओं ने ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति द्वारा परिवार में बड़े बुजुर्गों के महत्व को नृत्य द्वारा दर्शाया इस नृत्य की प्रस्तुति को परिवार के उपस्थित माता-पिता सास ससुर ने बहुत सराहा इस आयोजन में माहेश्वरी कपल क्लब अध्यक्ष राजेश सुधा दरक, सचिव जितेंद्र सुषमा चिचानी, कोषाध्यक्ष गिरीश पायल मालपानी एवं क्लब के सभी सदस्य परिवार के साथ कपल सहित मौजूद रहे । इस आयोजन में मौजूद हर परिवार का फैमिली फोटो भी हुआ इस भजन संध्या में सुमुधर भजनों पर छोटे बच्चे नवयुगल कपल्स बड़े बुजुर्ग माता-पिता सास ससुर अपने आप को रोक नहीं पाए और भजनों पर झूम उठे उसके पश्चात आरती एवं स्नेह भोज का आयोजन रहा और सभी उपस्थित जनों का आभार कपल क्लब अध्यक्ष राजेश सुधा दरक एवं सचिव जितेंद्र सुषमा चिचानी ने माना।