झाबुआ

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार रात्रि में असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात…….रहवासी हुए परेशान

Published

on

झाबुआ –  शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड नंबर 17 में युवा नशे की हालत में विगत कई महीनो से उत्पाद मचाते आ रहे हैं कई बार रहवासियों ने उन युवाओं को समझाइए भी दी तथा रात्रि के दौरान उत्पात मचाने को लेकर मना भी किया ।  लेकिन यह युवा कुछ दिन शांत रहने के बाद पुन: उत्पात मचाते.हैं ।रहवासियों का कहना है कि आए दिन नशे की हालत में उत्पाद मचाते आ रहे हैं । रहवासी इन युवाओं द्बारा रात्रि मे की जा रही हुडदंग से आए दिन परेशान हो रहे हैं । इसी कडी मे रविवार रात्रि में भी शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रात्रि करीब 2:00 बजे कई युवा इकट्ठे हुए और नशे की हालत में उत्पात और हुडदंग कर  रहे थे और आपस में मारपीट भी कर रहे थे । नाम ना बताने की शर्त पर महिला ने बताया कि जब आसपास के रहवासियों ने इन असामाजिक तत्वो द्बारा की जा रही हरकतों को लेकर समझाने का प्रयास किया , तो इन असामाजिक तत्वों ने उन रहवासियों से ही गाली गलोज करना शुरू कर दी । तथा  एक घर  की महिला द्वारा इनकी हरकतों को लेकर आपत्ति जताई , तो इन असामाजिक तत्वों ने उसके घर पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया , वही एक अन्य महिलाओं के साथ गाली गलौज भी की । यह जरूर है जब पुलिस को इसकी सूचना दी गई , तो पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच चुकी थी लेकिन तब तक यह असामाजिक तत्व वहां से तीतर भीतर हो गए थे.। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों ने इन असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही हरकतो तो को लेकर कठोर कार्रवाई की मांग की है ।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/VID-20240319-WA0716.mp4
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/VID-20240319-WA0717.mp4

Trending