झाबुआ

एयरटेल कंपनी द्वारा खोदे गए गडढ़ो से आमजन हो रहे परेशान……

Published

on

झाबुआ- शहर में विभिन्न संचार कंपनियों द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए शहर की रोडो को ,फुटपाथों को मनमाने तौर पर खौदा गया था । इसमें विशेष रूप से एयरटेल कंपनी द्वारा इस खुदाई के दौरान उत्कृष्ट रोड के किनारे बनाई गई, फुटपाथ पर मनमाने तौर पर खुदाई की गई और कई जगह पर खुदाई करने के बाद कंपनी के ठेकेदारों द्वारा फुटपाथ पर लगे पेवर्स को यहां वहां फेंका गया । कुछ स्थानों पर पेवर्स पुन: लगाए गए । लेकिन इसी बीच कलेक्टर कार्यालय के गलियारो में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या एयरटेल कंपनी ने केबल डालने के लिए, खुदाई कार्य के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली है या नहीं ।

जानकारी अनुसार शहर के विभिन्न वार्डों में करीब 3.9 किलोमीटर खुदाई कार्य किया जाना है । इस हेतु कंपनी शहर के कई हिस्सों में खुदाई कार्य किया गया है तथा केबल डालने का कार्य भी किया गया है वही कंपनी या ठेकेदार द्वारा शहर के कई हिस्सों में बड़े-बड़े गडढ़ों को खोदकर, पुनः भराव नहीं किया गया है । कई गड्ढे तो शहर की कॉलोनी के समीप व रोड किनारे, तो डीआरपी लाईन मंदिर के गेट के पास व अन्य जगहों पर तो गड्ढे खोदकर उसे व्यवस्थित तरीके से भराव भी नहीं गया है । जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियों को सामना करना पड़ा है तथा साथ ही साथ कई बार यह गड्ढे अंधेरे में नहीं दिखने से राहगीरों को गड्ढे में गिरने की संभावना भी बनी हुई है । विशेष रूप से बच्चे कई बार ध्यान नहीं देते हैं । आमजनो ने बताया कि करीब 20 से अधिक दिनों से यह गड्ढे एयरटेल कंपनी के ठेकेदार खोदकर ठेकेदार चले गए हैं व इतने दिनो के बाद भी  गडढ़ों को मिट्टी डालकर भराव नहीं किया गया है । जिससे आमजनों को परेशानी हो रही है । एयरटेल कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे , आमजनों को तो नजर आ रहे हैं पर नगर पालिका प्रशासन को क्यों नहीं ।

Trending