जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ कि शहर के मध्य स्थित अमानत शाखा में बैंक महाप्रबंधक श्री केके रायकवार के मार्गदर्शन में बचत पखवाड़ा एवं आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के संकल्प के साथ आयोजन किया गया आयोजन का संचालन कर्ता मनीष बैरागी सहायक लेखापाल ने बताया प्रधान कार्यालय के दिशानिर्देश अतंर्गत दिनांक 11मार्च से 25मार्च तक बचत पखवाड़ा आयोजित कर बैंक कि जन कल्याणकारी योजनाओं एवं बचत हेतु प्रेरित किया गया शाखा प्रबंधक श्रीमती कांता खपेड ने अमानतदारो को बैंक में सेंविंग करंट एफडीआई आरडी व आभूषण तारण ऋण के बारे में बताया शाखा कि सहायक लेखाधिकारी श्रीमती सुशीला डामोर ने अपने उद्बोधन में लाकर्स सीपीएस चैक बुक के बारे में बताया इसी कड़ी में केशियर सुश्री ज्योति शर्मा द्वारा एन ई एफ टी एटीएम मोबाईल बैंकिंग के बारे प्रकाश डाला उक्त आयोजन में मतदान हेतु जागरूकता की और भी सम्मानित ग्राहको बताया गया इस अवसर पर शाखा स्टाफ के साथ भृत्य भेरूदास बैरागी,चोकिदार अपसिंह भाबर, प्रेमलता,सुरसिह एवं शाखा के गणमान्य अमातदारो द्वारा भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सहायक लेखापाल मनीष बैरागी द्वारा किया गया