झाबुआ

अवैध शराब जब्त के नाम पर आबकारी विभाग आदिवासियो को परेशान कर रहा है

Published

on



आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कालीदेवी ओर कोकावद में अवैध शराब जब्त

               जनसंपर्क विभाग का प्रेस नोट है आज कालीदेवी और कोकावद मै महुआ की 92 लीटर कच्ची शराब को और महुआ के मटके फोड़कर नष्ट किये

जबकी आदिवासियो का त्यौहार भगोरिया मै आदिवासी अपने पुरे परिवार के साथ मिलकर गुजरात राज्य से त्योहार मनाने आते है थोड़ा-बहुत मनोरंजन कर वापस मजदूरी पर चले जाते है

वही जिले कि आबकारी अधिकारी श्रीमति बॅसती भूरिया जो कि आदिवासी समाज से आती है शायद वह अग्रेजी शराब के दबाव मै पैसा एक्ट नियम को भूल कर बहुत बडा काम कर रही है

92 लीटर कच्ची शराब का प्रेस नोट जारी करवा कर कलेक्टर महोदय की नजर मै ईमानदार बनने की कोशिश कर रही है

परन्तु जो ट्रको से अवैध शराब परिवहन गुजरात हो रही है वह रोकने मै नाकाम साबित हुई

नाकामी का कारण लक्ष्मी यॅत्र के बोझ तले पुरा आबकारी विभाग दबा हुआ है

जो अपनी पुरी ताकत गरीब आदिवासियो के कच्ची 92 लीटर शराब पकड़कर वाह-वाही लूटने मै लगी हुई है

कलेक्टर महोदय से आग्रह है ऐसे भ्रष्टाचार आचरण वाली आधिकारी के ऊपर लगाम  लगाई

Trending