खनिज विभाग का निरीक्षक शंकर कनेश उन्हे अवैध परिवहन कि गाडियां बताता है जो समय पर बन्दी नही देता है शंकर कनेश का सिधा सम्पर्क वहां है जहां से अवैध रेत भरी जाती है और जिन खदानो से गाडियां भर कर निकलती है वहाॅ के सुपरवाईजरो को कमिशन देता है
उन सुपरवाईजर से उन गाड़ियों कि लिस्ट माॅगी जाती जो बन्दी कि तारीख चुक जाता है और फिर रात्री मै खनिज विभाग के अमले को गुमराह कर ले जाता है और अमले को आगे कर शॅकर कनेश कलेक्टर महोदय के सामने ईमानदार होने का दिखावा करता है
झाबुआ कलेक्टर महोदय श्रीमति नेहा मीना को ऐसे आदतन भष्टाचार खनिज विभाग के शॅकर कनेश पर सतर्क रह कर लगाम लगानी होगी