झाबुआ

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था।

Published

on





           झाबुआ 22 मार्च, 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा होम वोटिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
          उक्त प्रशिक्षण में 2 श्रेणियों से होम वोटिंग कराये जाने कि विस्तृत जानकारी दी गयी। इस श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों (85 वर्ष से ऊपर) और दिव्यांग मतदाता सम्मिलित है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा होम वोटिंग हेतु मतदान रूट,  दिनांक, फॉर्म 12 डी, अनुमानित समय, मतदान की प्रक्रिया, एजेंटो की नियुक्ति, मतदान दल आदि के बारे में अवगत कराया गया। 
           इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग श्री विपिन पाटीदार, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, अन्य अधिकारी व कर्मचारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

Trending