अलीराजपुर

अलीराजपुर – वालपुर भगोरिया मे पारम्परिक वेशभूषा पहन कर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियो ने भाग लिया , मतदाता जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – वालपुर के ऐतिहासिक भगोरिया पर्व में ग्रामीणों के साथ साथ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी बढ-चढ कर भाग लिया । इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी द्वारा मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई स्वीप गतिविधियों मे हिस्सा लिया गया । डॉ बेडेकर एवं समस्त जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर जागरूकता के लिए रैली का आयोजन मेला स्थल पर किया । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि भगोरिया पर्व उपलक्ष्य में  जिलेभर में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के माध्यम से जिले में आगामी 13 मई 2024 को जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एवं ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसमें सभी विभाग द्वारा विद्यालयों , आंगनवाडी केन्द्रों आदि में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है । इस भगोरिया पर्व में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  श्री तपीस पाण्डे व विरेन्द्र सिंह बघेल , सीजी गोस्वामी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा समेत राजस्व अमले के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Trending