झाबुआ

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखंड राणापुर के गांव डोलियावाड  भगोरिया  में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

Published

on





            झाबुआ 24 मार्च, 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में विकासखंड राणापुर के गांव डोलियावाड में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।


            मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मतदान जागरूकता हेतु मेंहदी लगाकर जागरूक किया गया । सभी उपस्थितजनों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई और अधिक से अधिक मतदान करने हेतु समझाया गया। साथ ही पारंपरिक नृत्य के माध्यम से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे जिसमें  शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
              कार्यक्रम में जन अभियान परिषद, पंचायत समन्वक,  पटवारी,  एनआरएलएम कर्मचारी, शिक्षक, कोटवार अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/VID-20240324-WA0055.mp4

Trending