वर्तमान में लोकसभा निवार्चन को लेकर जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा वर्तमान में लंबित स्थाई / फरारी वारंट की तामिली एवं अवैध शराब में लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही हेतु जोर दिया जा रहा है तथा इस हेतु समस्त थाना प्रभारियों को भी अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत एवं अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा इस हेतु मुखबीर मामुर किये गये जिस पर दिनांक 23.03.2024 को सूचना मिली की सचिन ऊर्फ शिवम पिता गुडडु बंजारा निवासी मेघनगर शेरानीपुरा जो कि धारा 34(2),36,46 आबकारी एक्ट में फरार होने से माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया है तथा वारंटी मेघनगर भगौरिया देखने के लिये आया है। जिस पर थांदला पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को मेघनगर से गिरफ्तार किया तथा खवासा में भगौरिया होने से स्थाई वारंटी राजेश पिता नारायण गिरी निवासी गवली मोहल्ला बामनिया जो कि धारा 337,304A भादवि में फरार था तथा वारंटी खवासा में भगौरिया देखने आने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी खवासा प्रभारी उनि हिरालाल मालीवाड द्वारा मय अधीस्थ स्टॉफ के दबिश देकर वारंटी को गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनो वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पूर्व में 2000-2000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। वारंटियों को आज दिनांक 24.03.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत, उनि महेश भामदरे, प्रधान आरक्षक 93 रेवसिंह चौहान, आरक्षक 307 मुकेश अहोरिया चौकी खवासा से उनि हिरालाल मालीवाड, प्रधान आरक्षक 01 राजेन्द्रसिंह, आरक्षक 226 अनिल, आरक्षक568 अमरसिंह, आरक्षक 282 राकेश, आरक्षक 464भूरसिंह, आरक्षक 203 विजय, आरक्षक 249 राहुल , थाना मेघनगर से आरक्षक बंटू तथा सायबर टीम झाबुआ की मुख्य भूमिका रही ।