रतलाम के इंडस्ट्री एरिया में स्थित रद्दी के गोदाम में आग लगी आग रद्दी के गोदाम के पीछे की ओर से लगी थी लपटें इतनी ज्यादा हो गई थी उससे बिजली लाइन की केबल भी जल गई थी।
रतलाम के इंडस्ट्री एरिया में स्थित रद्दी के गोदाम में आग लगी आग रद्दी के गोदाम के पीछे की ओर से लगी थी लपटें इतनी ज्यादा हो गई थी उससे बिजली लाइन की केबल भी जल गई थी।
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के इंडस्ट्री एरिया में रेलवे माल गोदाम के पास स्थित रद्दी के गोदाम में आग लग गई। आग लगने कि सुचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला तथा नगर निगम की फायर बिग्रेड कर्मचारी दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आसपास के नगरों से भी दमकल बुलवाई गई दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार इंडस्ट्री एरिया में रेलवे माल गोदाम के सामने रेल पटरी किनारे प्रकाश नगर स्थित रद्दी के गोदाम में सोमवार की शाम करीब पोने चार बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप लिया तथा गोदाम से आग की लपटे निकलने लगी।
लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड सहित पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा सहित अमला मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग के विकराल रूप को देखते हुए सैलाना व धामनोद नगर की फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया।गोदाम में लगी आग फेल गई और आग पास में स्थित वाहन शो रूम के बॉडी वर्कशाप व एक बीज फेक्ट्री में भी आग पहुंच गई थी क्षेत्र के नागरिकों के मुताबिक आग रद्दी के गोदाम के पीछे की ओर से लगी थी लपटें इतनी ज्यादा हो गई थी उससे बिजली लाइन की केबल भी जल गई थी। आग की लपटों पर करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद मुश्किल से काबू पाया जा सका था। शाम साढ़े छह बजे तक धुआं निकल रहा था और कर्मचारी आग बुझाने में झूठे हुए थे। (साभार नईदुनिया)