निगम अमले ने पिछले साल भी पत्रिका के उठाए इस मुद्दे पर ऊंकाला गणेश मंदिर के पास सडक़ से ठीक पास नाले में लगी सिंचाई मोटरों पर कार्रवाई करके विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए थे। इसके बाद भी कतिपय नाले का पानी पानी चोरी करने वाले मानने को तैयार नहीं है। फिर से ऐसे लोगों ने झाडिय़ों के बीच मोटरें लगाकर सिंचाई करना शुरू कर दिया।
कुछ जगह खुलेआम
नाले पर कुछ जगह खुलेआम मोटरें लगी हुई है। दिन के 24 में से 15-15 घंटे ये मोटरें चलाकर कई बीघा खेती की सिंचाई की जा रही है। जानकारों के अनुसार नाले का यह प्रदूषित पानी हजारों फीट दूर तक पाइप के जरिये खेतों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी जो सामने आई है उसके अनुसार नाले पर करीब दो दर्जन स्थानों पर मोटरें लगी है।
सर्वे करवा रहे हैं
नालों पर लगी मोटरों और इनसे सिंचाई करने वालों पर कार्रवाई के लिए सर्वे करवा रहे है। पूरी योजना बनाकर इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एपी सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, रतलाम (साभार पत्रिका )