झाबुआ 26 मार्च, 2024। सिलकुआ आली मार्ग में ग्राम तालनपुर में तोतड झाबुआ जिले से कोटेश्वर अस्थि विसर्जन को लेकर जा रही यात्री बस पलटी जिसमे कुल 15 व्यक्ति घायल हुए है, घायलो को सिविल अस्पताल कुक्षी भर्ती कराया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समस्त घायलों के परिवारजनों को सन्देश दिया गया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है तथा परिवारजन चिंतित ना हो। इस मामले में प्रशासन लगातार सिविल अस्पताल कुक्षी से संपर्क में है
घायलों में माझा पिता मंजू डामर जाति भील 50 साल निवासी बुद्ध बांग्ला, कल सिंह पिता विसु भूरिया जाति भील 50 साल निवासी दोतड, मेला पति सुनील जाति भील निवास, छापरी पति सुरभान परमार जाति भील 60निवासी सोतिया, शांति बाई पति तेर सिंह मावी जाति भील 45 साल निवासी, कनी पति रमेश भूरिया जाती भील उम्र 50 साल निवासी सदर, कसाबाई पति मेतु मेड़ा जाती भील उम्र 45 साल निवासी सुरदिया राणापुर, रमेश पिता बुच्चा भुरिया जाती भील उम्र 35 साल निवासी दोतड़, भरत पिता गुमान भुरिया जाती भील उम्र 42 साल निवासी सदर, मन्नू पिता फत्ता भुरिया जाती भील उम्र 31 साल निवासी सदर, जतनी पति भरत भुरिया जाती भील उम्र 42 साल निवासी सदर, भिकू पिता खुरसिंह भुरिया जाती भील उम्र 55 साल निवासी सदर, गोरकीवाई पति हरमल परमार जाति भील उम्र 50साल निवासी सुतिया राणापुर, मेसू पिता पेमजी भुरिया जाती भील उम्र 60 साल निवासी दोताड, राहुल पिता मन्नू भुरिया जाती भील उम्र 16 साल निवासी दोतड राणापुर सम्मिलित है।