आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर , एफएक्यू गेहूं खरीदने के दिए निर्देश ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर, रबी विपणन वर्ष-2024-25 अन्तर्गत समर्थन मूल्य पर कृषकों से किये जा रहे गेहूं उपार्जन का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन केन्द्र श्री श्याम वेयर हाउस सुईगांव नलखेड़ा, पाटीदार वेयरहाउस पचलाना एवं पाटीदार वेयर हाउस सामगीमाना का निरीक्षण कर, समर्थन मूल्य पर अब तक की गई खरीदी की संस्था प्रबंधकों से जानकारी ली।
कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर सर्वेयर एवं संस्था प्रबंधकों को एफएक्यू गेहूं खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गेहूं खरीदी का डाटा ऑनर्लाइन दर्ज करें, जिससे किसानों को समय पर भुगतान हो सकें। खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए शुद्ध पेयजल, छांव एवं बैठक व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषकों को खरीदी केन्द्रों पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए केन्द्रों पर खरीदी संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त तौल कांटे लगाकर उपज का तौल करें। कलेक्टर ने उपस्थित कृषकों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों से निराकरण करवाया ।

Trending