झाबुआ

सराहनीय-13 साल के अपंग बच्चे ने रखा रोजा,की खुदा की इबादत

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

मुस्लिम समाज का इबादत का महिना रमजान चल रहा। आधे रोजे हो गये है आधे बाकी है। मुस्लिम समाज जल्द ही संभावत चांद दिखने पर 10 अप्रेल को ईद मनाएगा। रमज़ान महा के चलते मुस्लिम समाज इबादतों में डुबा है। समाज के बड़े बुड़े बच्चे सब रोजे रख कर खुदा की इबादत कर रहे हैं। कुछ बच्चे अपनी जिंदगी का पहला रोजा रख रहे हैं। इसी कड़ी में पुराना अस्पताल तिराहे निवासी आसिफ मनिहार के 13 वर्षिय अपंग पुत्र मोहम्मद मनिहार ने भी अपनी जिंदगी का‌ पहला रोजा रखा। बच्चे ने सुबह 5 बजे से पहले सहरी की और दिन भर खुदा की इबादत करते हुए शाम को मगरिब की अज़ान सुनकर 7 बजकर 48 मिनट पर रोजा इफ्तार किया। बच्चा अपंग हे सही से चल भी नहीं पाता है ऐसे में उसका लगभग 14 घंटे का रोजा रखकर खुदा की इबादत करना‌ वाक्य सराहनीय है। बच्चे के परिजनों ने इस अवसर पर उसे पुष्पमाला  पहनकर उसका सम्मान भी किया।

Trending