RATLAM

बेटी पर देहव्यापार का बनाया दबाव, पिता व बांछड़ा समाज के दो पंच गिरफ्तार

Published

on

बेटी पर देहव्यापार का बनाया दबाव, पिता व बांछड़ा समाज के दो पंच गिरफ्तार

युवती ने समाज के ही एक युवक से प्रेम-विवाह कर अपना घर बसाने का प्रयास किया लेकिन उसके पिता व समाज के लोगों को यह रास नहीं आया। युवती ने अपने पिता व समाज के तीन पंचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित पिता व दो पंचों को गिरफ्तार कर लिया है।

रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देह व्यापार के लिए बदनाम बांछड़ा समाज की 19 वर्षीय शिक्षित युवती को जबरन देह व्यापारा में धकेलने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। युवती ने समाज के ही एक युवक से प्रेम-विवाह कर अपना घर बसाने का प्रयास किया लेकिन उसके पिता व समाज के लोगों को यह रास नहीं आया। वे सामाजिक दबाव डालकर व तलाक कराकर युवती को देहव्यापार के घिनौने कृत्य में धकेलेने के लिए दबाव बनाने लगे। युवती ने हार नहीं माना और कड़ा विरोध कर अपने पिता व समाज के तीन पंचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिंगनोद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित पिता व दो पंचों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी राहुल कुमार लोढा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि युवती फरवरी 2024 में अपने घर से चली गई थी। नौ फरवरी को उसने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट कर बताया था कि उसके माता-पिता उससे गलत काम (देहव्यापार) कराने के लिए रखना चाहते है। वह जिससे प्रेम करती है, उसके पास जाने देना नहीं चाहते है। युवती की तलाश कर उसके बयान कर गए थे। उसने बताया था कि उसने युवक से प्रेम-विवाह कर लिया है और उसी के साथ रहना चाहती है। इसके बाद उसे युवक के साथ भेज दिया गया था।

कुछ समय बाद युवती पर उसके स्वजन पुन: दबाव बनाने लगे। उसके पिता ने सामाजिक हिसाब से एक-एक हजार रुपये देकर समाज के तीन पंच बनाए तथा उन्हें बकरा लाकर दिया। उन्होंने बैठक की, बकरा काटा तथा बकरा काटने का वीडियो बनाकर धोषणा की कि युवक, उसके परिवार व उसके गांव के लोगों को समाज से बहिष्कृत किया जाता है। जब तक वह युवती को लाकर नहीं देगा, बहिष्कार जारी रहेगा।

युवती की शिकायत पर भादंवि की धारा 323, अनैतिक देहव्यापार अधिनियम की धारा 5 (1) (डी) व भादंवि की धारा 327, 506, 34 के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए है। युवती के पिता तथा पंच आरोपित इंदरसिंह पुत्र रतनसिंह चौहान व भगतराम पुत्र हिंदू चौहान दोनों निवासी ग्राम परवलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंच बाबू पुत्र गंवरलाल माली निवासी ग्राम बर्डिया थाना मनासा (नीमच) की तलाश की जा रही है।

15 लाख की मांग, तलाकनामा पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराए

23 मार्च को आरोपितों ने तलाकनामा तैयार कर उस पर युवक व युवती पर सामाजिक दबाव बनाकर हस्ताक्षर कराए गए। युवक ने तलाकनामा पर लिखा कि वह सामाजिक दबाव में आकर युवती को त्याग करता है। इस तरह उनका तलाक कराने का प्रयास किया गया। साथ ही युवती को पिता लेकर चले गए। युवती ने पुन: पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचाई कि उसे देहव्यापार में धकेलने का प्रयास कर दबाव बनाया जा रहा है।

27 मार्च को मामला पुन: संज्ञान में आने पर पुलिस ने युवती को रेस्क्यू कराया तथा उससे जानकारी लेकर कहा गया कि वह पुलिस में प्रकरण दर्ज कराए। उसके पति से भी चर्चा की तो उसने बताया कि उससे युवती के पिता ने कहा कि उनका जो नुकसान होगा, उसकी भरवाई की करें तथा युवती के पिता द्वारा 15 लाख रुपयों की मांग कर कहा गया कि उनकी पुत्री को साथ रखना है तो उसके बदले रुपये देना होगे।

समाज के ठेकेदारों पर आगे भी होगी कार्रवाई

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि इस तरह के खराब रीति-रिवाज को खत्म करने के लिए पहले भी पुलिस व राजस्व विभाग ने प्रयास किए है। अभी भी किए जा रहे है। जो पंच बनाकर समाज का ठेका लेकर अनैतिक दबाव बना रहे है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। आगे भी समाज के ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम भी बांछड़ा ढेरों पर जाकर बच्चियों व महिलाओं से चर्चा करेंगी तथा अनैतिक दबाव बनाने वालों की जानकारी मिलने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने अपील की है कि किसी भी बच्ची या महिला को कोई अनैतिक काम कराने के लिए परेशान करें तो तत्काल पुलिस को शिकायत करें। बड़ा एक्शन लेकर सामाजिक कलंक को खत्म करने का प्रयास करेंगे।( NAI DUNIYA SE SABHAAR)

Trending