कालीदेवी

बिना अनुमति के शादी समारोह मे बज रहे डी जे पर थाना  काली देवी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

Published

on



आगमाी लोकसभा निर्वाचन को द़ष्ट्रिगत रखते हए आर्दश आचरण संहिता का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पद़मविलोचन शुक्ल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रूप रेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दिनेश शर्मा पुलिस टीम द्वारा ग्राम काली देवी  में शादी समारोह मे काफी तेज आवाज मे डी. जे. बज रहा था । डी जे संचालक से डीजे बजाने के संबंध मे अनुमति का पुछते नही होना बताया गया । वर्तमान मे लोकसभा चुनाव 2024 के द्वारा लगी आर्दश आचरण संहिता का पालन नही करते हुये, श्रीमान जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ के आदेश से डी जे पुर्णत से प्रतिबंधित होने के बावजुद भी संचालन करने से आरोपी दलसिंह पिता रमेश बारिया निवासी रोटलासे डी जे सामग्री जप्त कर आरोपी के विरूद् अपराध क्रमांक 97/2024 धारा 7/15 म. प्र. कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम, एवं 188 भादवि की कार्यवाही की गई ।
सराहनीय कार्य –  निरीक्षक दिनेश शर्मा,स उ नि राजकुमार मौर्य प्रधान आरक्षक 560 योगेंद्र आरक्षक राजेंद्र चौहान   अंकित सवाई सिंह बामनिया का सराहनीय कार्य रहा ।

Trending