झाबुआ

मेघनगर पुलिस द्वारा ग्राम गुवाली के जंगल से लाखो रूपये की अवैध शराब जप्त की गई

Published

on


झाबुआ – पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल , अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे , एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला , के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर आर.सी. भास्करे द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते ग्राम गुवाली के जंगल से 973.086 बल्क लिटर किमती-441100 रूपये की जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा-34(2), आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज किया गया।
1 अप्रैल को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई , ग्राम गुवाली के जंगल में काफी मात्रा मैं अवैध शराब रखी हुई है सुचना पर मेघनगर थाना प्रभारी आर.सी.भास्करे द्वारा तत्काल टीम को रवाना कर, मुखबीर के बताये स्थान पर पहुचाया । जहां अवेध रूप से रखी अग्रेजी शराब की 103 पेटी मिली । जिस के संबध मे आस पास तालाश करते कोई नही मिलने पर, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा-34(2) आब.अधि. का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मेघनगर पुलिस द्वारा 103 पेटी अग्रेजी शराब कुल 973.086 बल्क लिटर किमती 441100 रूपये को जप्त किया गया । इस सराहनीय कार्य मे  निरि. रमेश चंन्द्र भास्करे., ,सउनि प्रलाद सिंह चुण्डावत,आर.सउनि उमेश मकवाना प्र.आर.492 रायसिंह आर.642 बंटु,आऱ.114 अर्जुन सैनिक शेलेन्द्र हाडा का महत्वपुर्ण सहयोग रहा।

अवैध शराब को लेकर कारवाई लगातार जारी रहेगी ।

मेघनगर थाना प्रभारी , आर.सी.भास्करे

Trending