आगर मालवा

आगर / मालवा – सशस्त्र सेना झण्डा निधि में लक्ष्य से अधिक धनराशि के योगदान पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह सम्मानित ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2022 में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा जिला कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिह को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी से भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया , कलेक्टर की ओर से यह सम्मान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर नगेश चन्द्र मालवीय (से.नि.) द्वारा ग्रहण किया गया , आगर – मालवा , जिले को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2022 के लिये 1,92.000/- का लक्ष्य दिया गया था उसके विरुद्ध जिले ने 2.02,060/- रूपये का योगदान झण्डा दिवस में दिया है, जो लक्ष्य राशि का 105 प्रतिशत है। उक्त ट्रॉफी एवं प्रशंसा पत्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर श्री सिंह को भेंट की गई। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी दानदाताओं एवं सहयोगकर्ताओं का आभार प्रदर्शित किया , उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की सहयोग राशि भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रित परिवारों की सहायता एवं अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं के लिये उपयोग में ली जाती है ।

Trending