अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने अधिकारीयों की बैठक मे दिए निर्देश , मांस विक्रेताओं की दुकानें घर से संचालित हो रही है उनके लाइसेंस निरस्त करें एवं असामाजिक तत्व के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्टर सभा कक्ष में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित अवैध मास विक्रेता के खिलाफ लगातार शिकायतें  प्राप्त हो रही है जिले में मुहिम चलाकर समस्त अवैध मांस विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हे शेल्टर हाउस में शिफ्ट कराया जाए ताकि राहगीरां को कोई परेशानी न हो।  जिले में जो मांस विक्रेताओं की दुकानें घर से संचालित हो रही है उनके लाइसेंस निरस्त करें और संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करें । मास विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही पूर्ण कर मुख्यलाय को अवगत कराए , उन्होने समस्त अधिकारियों को बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की व्यवस्थाओं एवं राजस्व महाअभियान की समीक्षा के लिए आगामी दिनो में संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं टीम द्वारा जिले का भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान उन्होने लंबित प्रकरणों की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए , उन्होने यह भी निर्देशित किया कि लोक सभा निर्वाचन 2024  स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा निर्विघ्न संपन्न कराए जाने हेतु जिले में सुरक्षा, लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973  की धारा 144 (1) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जिसका पालन करना सुनिश्चित करे। किसी भी परिस्थिति में जिले में सौहार्द का वातावरण न बिगडे।  उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान केन्द्र एवं नाम परिवर्तन  के भेजे गए सभी प्रस्ताव को स्वीकृत किया है ।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर श्री तपीस पांडे , अनुविभागीय अधिकारी जोबट श्री विरेन्द्र सिंह बघेल , अनुविभागीय अधिकारी चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव , समेत संबंधित विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

Trending