झाबुआ

यशवंत भंडारी भारतीय मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष मनोनीत**** कई संस्थाओं ने दी बधाई …

Published

on

यशवंत भंडारी भारतीय मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष मनोनीत****
कई संस्थाओं ने दी बधाई …


झाबुआ।
 शहर के वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी बीजेपीसहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री यशवंत भंडारी को भारतीय मानवाधिकार परिषद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । उक्त जानकारी देते हुए भारतीय मानवाधिकार परिषद के मिडिया प्रभारी अमितसिंहजादौन (यादव )ने बताया कि रास्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकारों के लिए निरंतर कार्य कर रही, राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम संस्था ने झाबुआ शहर मै अपनी गतिविधियाँ संचालित करने एवं आम नागरिकों के हितों एवं अधिकारों को संरक्षित करने के लिए पुरे क्षेत्र के सेवाभावी एवं अनुभवी श्री यशवंत भंडारी को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है ।
श्री जादौन ने बताया कि भारतीय मानवाधिकार परिषद सीधे तोर पर संयुक्त राष्ट्र संघ, नीति आयोग, आई.एस.ओ.एच.आर.सी.न्यूज,  एम.आर.सी. जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से जुडी हुई है, तथा पुरे भारत देश की सभी प्रांतो मै सक्रिय रूप से कार्य कर रही है । आपने बताया कि एक बेहतर विश्व की अवधारणा को लेकर यह संस्था विश्व की एक अग्रणीय संस्था है ।
श्री भंडारी के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर बीजेपी के जिला पदाधिकारियों के साथ रोटरी क्लब, भारत स्काउट गाईड, संस्कार भारती, ब्रह्माकुमारीज विश्व विद्यालय केंद्र झाबुआ, श्वेताबर जैन श्री संघ,झाबुआ विघ्नहरा चेरिटीबल ट्रस्ट, अखिल समाज सेवा दल, सामाजिक महासंघ, नेशनल मिडिया फाउंडेशन, महेशमति कला मंच, आजाद साहित्य परिषद, नव युवक परिषद विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बधाई दी एवं संस्था के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया ।
सलग्न-फोटो

Trending