झाबुआ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झाबुआ जिला (विधार्थियों) का प्राथमिक शिक्षा वर्ग आरम्भ

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) –राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झाबुआ जिला (विधार्थियों) का प्राथमिक शिक्षा वर्ग 01 अप्रैल 2024 सोमवार सायं 07 बजे से, स्थान – जिनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी में प्रारम्भ हो गया है,आठ दिन तक चलने वाले इस वर्ग में 56 स्थानों से 157 शिक्षार्थी प्रशिक्षण लेंगे।।वर्ग का उद्घाटन सत्र में बौद्धिक- भूषण जी भट्ट सह जिला कार्यवाह द्वारा हुआ, उन्होंने बोला की मनुष्य विश्व का सर्व प्राणी है। ईश्वर ने हमें अन्य जीवों की तुलना में बहुत अधिक शक्तियां दी है। इसका एक मात्र कारण है की ईश्वर चाहता है की हम आदर्श निष्ठ जीवन जिएं।अपनी शक्तियों का सदुपयोग करें। चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद मानव देह पाकर हमे इसके गौरव के अनुरूप ही चलना चाहिए। हमारे जीवन का मूल्य क्या है? इसलिए केवल शरीर से मानव बनने से कुछ नही होंगा ।हमारा मन, बुद्धि, आत्मा सब मानवीय गुणों से युक्त होना चाहिए। इसी कारण संघ की स्थापना के साथ ही हेडगेवार जी ने एक कार्यपद्धति की रचना की व्यक्ति निर्माण। शिक्षा वर्ग भी व्यक्ति निर्माण हेतु हमारा एक प्रकार का प्रशिक्षण हे। इसे प्राप्त कर हम अपनें जीवन में पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह भी ठीक से करने में समर्थ हो पाते ह है।इस वर्ग कि संचालन टोली में,वर्ग कार्यवाह -कालुसिहजी चरपोटामुख्य शिक्षक – संदीप जी भायलशारीरिक विभाग – सन्तोष जी निनामाबौद्धिक विभाग – सुरेश जी चौहानव्यवस्था विभाग -महाप्रबंधक – राकेश जी चरपोटा,सह महाप्रबंधक आशिष जी पाटीदार,इस वर्ग में पूरे समय पालक – कैलाश जी मालिवाड रहेगें,16 गण शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Trending