आलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा यह तय किया गया है कि शक्ति केंद्रो और बूथ केंद्रो को मजबूत करते हुए हर बूथ से 10 प्रतिशत वोट बढ़ाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कराने एवं प्रत्येक बूथ से 370 अधिक मत प्राप्त करने के लिए गांव गांव एवं फलिये फलिये में भाजपा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी और जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभार्थी परिवारो से संपर्क करने की रणनीति बनाई है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में झाबुआ रतलाम लोक सभा सीट से एतिहासिक मतो से भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान विजय होकर दिल्ली में संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करें। भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल ने बताया कि मंडल स्तर पर 6 अपै्रल को होने वाले भाजपा स्थापना दिवस के संबंध में जिम्मेदारियां तय कर दी गई है और स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर मंडल स्तर पर बैठक का आयोजन भी कर लिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष परवाल ने बताया कि केंद्र की मंशा अनुसार 6 अपै्रल को शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भाजपा के लाभार्थी महा जन संपर्क अभियान के साथ ही योजनाओं की जानकारी के संबंध में पत्रक एवं गोष्ठीयों का आयोजन किया जाएगा , सोंडवा क्षेत्र से बड़ी लीड से जितेगी भाजपा , स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर सोंडवा मंडल की बैठक का आयोजन बुधवार को सोंडवा में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत ने कहा कि क्षेत्र को लोकप्रिय प्रत्याशी मिला है हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि क्षेत्र से बड़ी लीड के साथ भाजपा प्रत्याशी विजय हो। बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह बड़ा चुनाव है जो लोग भाजपा को मतदान नहीं करते है उन्हें भी अपने साथ लाने का प्रयास हम सब को मिलकर करना चाहिए ताकि एक बड़े अंतर के साथ सोंडवा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान को विजय हासिल हो। लोकसभा द्वष्टि से आलीराजपुर विधानसभा के विस्तारक कल्याणसिंह डामोर ने कहा कि 6 अपै्रल को हर बूथ पर स्थापना दिवस के साथ विजय संकल्प अभियान चलाना है ताकि हर बूथ से भाजपा प्रत्याशी को जीत मिल सके। डामोर ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा जिसे जो दायित्व दिया गया है उसे वह समय पर पूरा करें ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी की रीति और नीति गांव गांव तक पहुंच सके। इस दौरान मंडल के जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद ।