RATLAM

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुखर्जी मंडल के 7 वार्डों के 44 बूथों की बैठक ली

Published

on

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुखर्जी मंडल के 7 वार्डों के 44 बूथों की बैठक ली
रतलाम, ।
 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर मतदान बढ़ाने और पार्टी का जनधार अधिक मजबूत बनाने के कार्य को रोज गति दे रही है। पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर 370 मत बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मंडलवार बूथों के कार्यकर्ताओं की बैठकें की जा रही है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप इन बैठकों में मार्गदर्शन देकर कार्यकर्ताओं को “अबकी बार – 400 पार” के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दिला रहे है।


मंत्री श्री काश्यप ने मंगलवार को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल के 7 वार्डों के 44 बूथों की अलग-अलग बैठक ली और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए बूथ के लक्ष्य को पूरा कराने का संकल्प दिलाया। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, विधानसभा सहसंयोजक प्रहलाद राठौड़, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, मंडल महामंत्री धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, अनिता कटारा सहित वार्ड पार्षद, वार्ड संयोजक एवं सभी बूथों के त्रिदेव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Trending