मेघनगर

अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर द्वारा नवीन मतदाताओं का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया

Published

on




    झाबुआ 3 अप्रैल 2024।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में  मतदान केंद्र क्रमांक 270 मेघनगर और 274 मेघनगर में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिन मतदान केंद्रों में 75% से कम मतदान हुआ के अंर्तगत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चला कर स्वीप प्लान के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।
       उक्त जागरूकता अभियान के अंर्तगत नवीन मतदाताओं का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी द्वारा पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया एवं अपने मताधिकार के महत्व को समझाया गया ।
       सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह नजर आया । अंत मे अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान को शपथ दिलवाई गई मतदाता जागरूकता हेतु नारे लगवाए गए।
      इस दौरान तहसीलदार मेघनगर श्री विजेंद्रसिंह कटारे, नायब तहसीलदार श्रीमती मृदुला सचवानी , अन्य अधिकारी कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।

Trending