पेटलावद

पेटलावद पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकान पर से बडी मात्रा में पकडी गई अवैध शराब।*

Published

on


शराब मुक्त जिला झाबुआ को चाहते है पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल






पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर व पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 02.04.2024 को मुखबीर सूचना पर करडावद रोड पेटलावद में स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकान  पर पहुंचकर दुकान में चैक करते उसकी दुकान के काउंटर को चैक करते काउन्टर के अन्दर रखी 02 पेटी गोवा कम्पनी की व्हीस्की तथा दुकान के पीछे पतरे की आड में छुपा रखी 102 पेटी कुल शराब 936 बल्क लीटर किमती 5,20,000/- रूपयें को जप्त कर आरोपी मांगीलाल पिता वरदाजी गेहलोत निवासी सिर्वी मोहल्ला को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक520/02.04.2024 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।


सराहनीय कार्य – *अवैध रूप से संग्रहण कर रखी शराब को पकडने में निरीक्षक प्रदीप वाल्टर, स.उ.नि. फोदलसिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक 254 सुबेसिंह डुडवे, आरक्षक 182 जितेन्द्र पुरी, आरक्षक 191 राहुल, आरक्षक 645 शिवभानु एवं चालक आरक्षक 376 शाहरूख,महिला आरक्षक ज्योति, रेखा, अंशु का एवं साइबर सेल झाबुआ का सराहनीय कार्य रहा।*

Trending