झाबुआ

अस्मिता खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग ट्रायल में झाबुआ जिले की 4 बेटियो का हुआ चयन

Published

on

प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस जोनल लीग हेतु मध्यप्रदेश राज्य यूथ (बालिका), जूनियर एवं सीनियर (महिला) वेटलिफ्टिंग दल चयन ट्रायल्स 2024-25 का आयोजन दिनांक 07 अप्रैल 2024 को इंदौर में किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त जिले एवं इकाईयाँ भाग लेंगी। पहली बार जिसमे झाबुआ जिले से जय बजरंग व्यायामशाला की 4 बेटीया उन्नति मकवाना, नानूड़ी चारे , प्रियंका बरिया , मोनिका भूरिया अस्मिता खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग ट्रायल्स के लिए इंदौर जाएंगी। सीनियर खिलाड़ी एवं टीम मैनेजर गुलाब सिंह ने बताया कि झाबुआ के फिटनेस आइकॉन राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मेडलिस्ट सुशील वाजपई सर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों की तैयारियां करवाई जा रही हैं और खिलाड़ियों का ट्रायल्स के लिए चयन किया गया। जो कि स्पर्धा में कड़ी चुनौति देंगी और अस्मिता खेलो इंडिया में हमारे खिलाड़ी जरूर क्वालीफाई करेंगे और मेडल भी लाएंगे ऐसी हमारे खिलाड़ियों की तैयारी है। गुलाब सिंह ने यह भी बताया कि जय बजरंग व्यामशाला में वर्षो से बिना भेद भाव के निःशुल्क खेलो हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनसे हमारे जिले में बेहतरीन खिलाड़ी तैयार हो रहे है जो राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर जिले के लिए मेडल लगातार ला रहे है।
शक्तियुव मंडल , सामाजिक महासंघ , व्यापारी संघ, खेल विभाग , खेल संगठन द्वारा बालिकाओं को शुभकामनाएं दी गई।
उपरोक्त जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।

Trending