झाबुआ

*मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन*

Published

on


झाबुआ; मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और जनपद पंचायत रामा के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड रामा के ढ़ोचका गाँव में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत रामा के सीईओ संगीता गुंडिया मेडम ने सभी उपस्थित ग्रामवासियो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई!कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला और पुरुष मतदाताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया!कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत से बाबूलाल बारिया सर, एडीओ वास्केल सर,बीईईओ मेडम,आजीविका मिशन से विकासखंड समन्वयक महावीर पारीक, सहायक विकासखंड प्रबंधक धर्मेंद्र चोंगड़,विद्यालय प्राचार्य सर,ढोचका सरपंच साहिबा,बीएलओ,आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक मेडम,कार्यकर्ता सहित आजीविका मिशन से जुडी महिलाओ सहित पुरुष मतदाताओं ने भाग लिया!सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए बताया! कार्यक्रम के दौरान रंगोली बनाकर जागरूकता रैली भी निकाली गयी और सभी मतदाताओं को निष्पक्ष,धर्म,जाति से ऊपर उठकर और बिना प्रलोभन के मतदान करने के लिए जागरूक किया! कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन से महावीर पारीक ने किया!

चित्र क्र: 2

Trending